ChhattisgarhHindi news

CG BIG UPDATE | छत्तीसगढ़ में IAS-IPS अधिकारियों को UPS चुनने का मौका, NPS विकल्प की तारीख बढ़ी

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग ने बड़ा आदेश जारी किया है। अब राज्य के सभी अखिल भारतीय सेवा (IAS/IPS/IFS) अधिकारी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के अंतर्गत एकीकृत पेंशन योजना (UPS) चुनने का विकल्प प्राप्त कर सकेंगे।

पहले UPS का विकल्प चुनने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 थी, जिसे बढ़ाकर अब 30 सितंबर 2025 कर दिया गया है। यह निर्णय केंद्र सरकार के हालिया आदेश और वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुरूप लिया गया है।

नामांकन प्रक्रिया

UPS का विकल्प चुनने वाले अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर में निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अधिकारी उप सचिव अन्वेष धृतलहरे (मोबाइल: 9958838344) से संपर्क कर सकते हैं।

गौरतलब है कि वित्त विभाग का यह कदम अधिकारियों को पेंशन सुरक्षा और विकल्प की सुविधा देने की दिशा में उठाया गया है। जानकारी के अनुसार, अब तक लगभग 31,555 केंद्रीय कर्मचारी UPS का विकल्प चुन चुके हैं। बाकी अधिकारी भी 30 सितंबर तक अपना चयन कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button