ChhattisgarhHindi newsNational

Today Live News and Updates 4th Oct 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन, गृहमंत्री पहुंचे जगदलपुर, किए मां दंतेश्वरी के दर्शन…

Today Live Breaking News and Updates 4th Oct 2025: Amit Shah CG Visit News: रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत शुक्रवार रात छत्तीसगढ़ पहुंचे। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। गृहमंत्री शाह ने शुक्रवार की रात नवा रायपुर में ही रात्रि विश्राम किया। वहीं आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का दूसरा दिन है। गृहमंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से जगदलपुर पहुंचे शाह ने मां दंतेश्वरी के दर्शन किए। गृह मंत्री का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया ।

गृहमंत्री शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

Amit Shah CG Visit News: केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर 12.05 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। यहां गृहमंत्री शाह दंतेश्वरी माता मंदिर पहुंचे और मंदिर में पूजा-अर्चना की । गृहमंत्री शाह दंतेश्वरी मंदिर से रवाना होकर सिरहासार भवन पहुंचेंगे और यहां मुरिया दरबार में होंगे शामिल। मुरिया दरबार में शामिल होने के बाद गृहमंत्री अमित शाह दोपहर लालबाग पहुंचेंगे और प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।

अमित शाह को दिया था मुरिया दरबार का न्योता

Amit Shah CG Visit News: बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें बस्तर दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार में शामिल होने का निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बस्तर सांसद एवं दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप ने किया। उनके साथ पारंपरिक मांझी-चालकी सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

हाई अलर्ट पर बस्तर पुलिस

Amit Shah CG Visit News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास को ध्यान में रखते हुए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। पूरे बस्तर संभाग में सभी थानों, पुलिस चौकियों एवं फ़ॉरवर्ड बेस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा जिन स्थानों पर केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है वहां तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी के साथ ही सघन जांच भी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button