CG DRUGS NETWORK | बड़े ड्रग्स कार्टेल का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार, करोड़ों का माल जब्त

रायपुर। शहर में संचालित ड्रग्स कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने इवेंट मैनेजर सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 27.58 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, एक कार, ₹85,300 नकद और 8 मोबाइल फोन सहित करीब ₹20 लाख का माल जब्त किया गया।
देवेन्द्र नगर ओवरब्रिज के पास पहली गिरफ्तारी
थाना गंज क्षेत्रांतर्गत देवेन्द्र नगर ओवरब्रिज के नीचे रेलवे स्टेशन रोड पर चारपहिया वाहन से तीन आरोपियों को पकड़ा गया। इनमें हर्ष आहूजा (23 वर्ष), मोनू विश्नोई (29 वर्ष, हिसार, हरियाणा) और दीप धनोरिया (41 वर्ष) शामिल हैं। इनके कब्जे से ड्रग्स और नगदी रकम बरामद हुई।
कार्टेल की कड़ियां उजागर, महिला सप्लायर भी गिरफ्तार
जांच के दौरान शहर में एमडीएमए का बड़ा कार्टेल सामने आया। पुलिस ने मुख्य सप्लायर नाव्या मलिक और उसके साथी अयान परवेज को भी पकड़ा। इनके पास से 3 मोबाइल फोन और प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद हुई। पूछताछ में सोहेल खान, जुनैद अख्तर और विधि अग्रवाल का नाम सामने आया, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
मास्टरमाइंड तक पहुँची पुलिस
पूछताछ में विधि अग्रवाल ने शंकर नगर निवासी ऋषीराज टंडन का नाम लिया। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ कर कार्टेल की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेजेस की जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
हर्ष आहूजा, निवासी कटोरा तालाब रायपुर
मोनू विश्नोई, निवासी हिसार (हरियाणा)
दीप धनोरिया, निवासी खम्हारडीह रायपुर
नाव्या मलिक, निवासी तेलीबांधा रायपुर
अयान परवेज, रायपुर
सोहेल खान, निवासी महासमुंद
जुनैद अख्तर, निवासी रायपुर
ऋषीराज टंडन, निवासी शंकर नगर रायपुर
विधि अग्रवाल, निवासी तेलीबांधा रायपुर
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई “एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन” के तहत की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है।