Chhattisgarh

रायपुर में महिला नक्सली समेत दो गिरफ्तार: फर्जी पहचान बनाकर रह रहे थे, SIA की बड़ी कार्रवाई

रायपुर। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी रायपुर में महिला नक्सली कमला कुरसम और उसके साथी जग्गू उर्फ रमेश कुरसम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी आंबेडकर अस्पताल से की गई, जहां रमेश अपना इलाज करा रहा था। एसआईए को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों फर्जी पहचान के साथ रायपुर में रह रहे हैं।http://www.cgglobal.news

महिला नक्सली लंबे समय से थी रायपुर में

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कमला कुरसम, बीजापुर से फरार होकर डीडीनगर इलाके में पिछले काफी समय से किराए के मकान में रह रही थी। उसने फर्जी आधार कार्ड के जरिए मकान लिया था। एसआईए ने जब सूचना के आधार पर छापेमारी की, तो जग्गू भी उसी मकान में मिला, जो अस्पताल में पथरी के इलाज के लिए आया था।

नक्सली महिला का लीडर मुठभेड़ में मारा गया था

बताया जा रहा है कि कमला का नक्सली लीडर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। इसके बाद वह डर के कारण अपनी पहचान छिपाकर रायपुर आ गई थी। यहां उसने फर्जी दस्तावेजों की मदद से सामान्य जीवन जीने की कोशिश की, लेकिन एसआईए की पैनी नजर से बच नहीं सकी।

पुलिस को मिले अहम दस्तावेज

गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सलियों से पुलिस को मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं। एसआईए ने दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

कई अफसरों के घरों में कर चुके थे नौकरी

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि जग्गू उर्फ रमेश कुरसम रायपुर के कई बड़े अधिकारियों के घरों में ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड के रूप में काम कर चुका है। वह फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से पहचान बदलकर शहर के अलग-अलग इलाकों में कई सालों से रह रहा था।

Related Articles

Back to top button