ChhattisgarhHindi news

CG RDSS SCAM | आरडीएसएस में करोड़ों का खेल, अफसर–ठेकेदारों की मिलीभगत …

 

बिलासपुर। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने केंद्र सरकार की आरडीएसएस (रीवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम) योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की और सचिवस्तरीय जांच टीम गठित कर कार्रवाई की मांग की है।

300 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप

विधायक के अनुसार, बिलासपुर संभाग में लगभग 300 करोड़ रुपये की गड़बड़ियां सामने आई हैं। अकेले बिलासपुर जिले में ही 35 करोड़ रुपये से अधिक का सीधा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है।

सबलेटिंग और नियमों का उल्लंघन

योजना के तहत बिलासपुर, मुंगेली और कोरबा जिले में एरियल बंच केबल (ABC) लगाने का काम पुणे की एसटी इलेक्ट्रिकल कंपनी को दिया गया था। काम की समयसीमा जनवरी 2025 तय की गई थी।

लेकिन विधायक का आरोप है कि कंपनी ने काम पूरा नहीं किया और अधिकारियों ने नियमों के खिलाफ जाकर तीन अन्य कंपनियों जय हिंद एनर्जी, शारदा कंस्ट्रक्शन और सिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को ठेका सबलेट कर दिया।

दोषियों को बचाने का आरोप

विधायक ने कहा कि जांच में गंभीर अनियमितताएं सामने आने के बावजूद बिलासपुर के प्रोजेक्ट कार्यपालन यंत्री को बचाया गया और सिर्फ सहायक यंत्री को निलंबित कर खानापूर्ति की गई, जबकि अन्य जिलों में कार्यपालन यंत्रियों को निलंबित किया गया है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जांच प्रक्रिया पूरी तरह पक्षपातपूर्ण रही और महज दो दिनों में दोषी अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button