ChhattisgarhHindi newsSports

Ind Vs Sa ODI Match Raipur: रायपुर पहुंची टीम इंडिया, चार्टर्ड प्लेन से एक साथ आए खिलाड़ी, कल शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में करेंगे प्रैक्ट्रिस

रायपुरः Team India reached Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका की टीम रायपुर पहुंच गई है। दोनों टीमें आज शाम 4.30 बजे रांची से एक ही चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर पहुंची। खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया। भारत ने रांची वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और अन्य स्टार खिलाड़ी कल स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे।

दोनों टीमों के संभावित खिलाड़ी

 भारतीय टीम (संभावित) : केएल राहुल(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहलीरितुराजवॉशिंगटन सुंदर, रविन्द्र जड़ेजा, हर्षित राणाअर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा। ध्रुव जुरेलनीतिश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, तिलक वर्मा(बेंच)।

दक्षिण अफ्रीका टीम(संभावित) : ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेल्टनक्विंटन डी कॉकमैथ्यू ब्रीट्जकीटोनी डी जॉर्जीब्रेविसमार्को यानसनकॉर्बिन बॉशप्रनेलन सुब्रायननांद्रे बर्गर और ओटनिल बार्टमैन। टेंबा भवुमाहेरमन, केशव महाराज, लुंगी(बेंच)।

स्थानीय खिलाड़ियों के साथ करेंगे प्रैक्टिस

Team India reached Raipur दोनों टीमों के लिए 30 स्थानीय खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है। प्रैक्टिस के दौरान इन खिलाड़ियों को रोहित-विराट के सामने गेंद डालने का मौका मिलेगा। खिलाड़ियों की डिमांड के अनुसार स्थानीय खिलाड़ी को नेट्स पर भेजा जाएगा।

स्टेडियम में पानी फ्री, खाने-पीने के रेट तय

दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं। पानी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही हर वेंडर को रेट-लिस्ट डिस्प्ले करना होगा, ताकि ओवर चार्जिंग न हो। स्टेडियम में कई जगह रेट-चार्ट चस्पा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button