CG BRIBERY NEWS | सीमांकन घूसखोरी में पटवारी एसीबी के हत्थे चढ़ा

राजनांदगांव, 3 सितंबर। खैरागढ़ जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी पटवारी धर्मेंद्र कांडे खजरी-परपोडी हल्का में पदस्थ था और उसने सीमांकन के लिए किसान से रिश्वत मांगी थी।
जानकारी के अनुसार, डोकराभाठा निवासी किसान भागचंद कुर्रे ने अपने खेत के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था। इसके एवज में पटवारी ने 10 हजार रुपए की मांग की और बाद में 9 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। किसान ने इस पूरे मामले की शिकायत एसीबी से कर दी।
राजधानी रायपुर से पहुंची एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और मंगलवार दोपहर पटवारी को रिश्वत लेते दबोच लिया। टीम ने उसके पास से पूरी रकम बरामद कर ली।
एसीबी की इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पटवारी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।