Politics

हम JNU में ही उनकी ही कब्र खोद देंगे…’, जेएनयू में ‘मोदी-शाह तेरी कब्र खुदेगी’ नारे लगाने पर भड़के VHP नेता सुरेंद्र गुप्ता, बोले- जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा

दिल्ली दंगा-2020 मामले में सुप्रीम कोर्ट से शरजील इमाम (Sharjeel Imam) और उमर खालिद (Umar Khalid) की जमानत याचिका खारिज होने के बाद 5 जनवरी को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू (JNU) में वामपंथी छात्रों ने ‘मोदी-शाह तेरी कब्र खुदेगी’ नारे लगाए थे। आपत्तिजनक नारों के विरोध में शनिवार बजरंग दल ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम रखा। इसमें विश्व हिंदू परिषद यानी वीएचपी (VHP) के दिल्ली प्रांत के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में पहुंचे VHP के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने ‘मोदी-शाह तेरी कब्र खुदेगी’ नारे लगाने पर भड़कतते हुए कहा कि JNU में जिन लोगों ने कहा कि कब्र खोदेंगे, उनकी हम JNU में ही कब्र खोद देंगे। वे घर तक नहीं जा पाएंगे।

VHP नेता सुरेंद्र गुप्ता ने कबहा कि उनके मुंह पर कालिख पोत कर गधे पर बिठाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि जो भी जिहादी यहां आए उनकी कब्र सनातन ने खोदी है और अभी जो जिहादी आए हैं उनकी कब्र बजरंग दल ही सनातन की धरती पर खोदेगा। यहां सभी देवता विराजमान हैं जो हमें देश के दुश्मनों को मिटाने की शक्ति दें।

बहुत जल्द अखंड भारत का सपना पूरा करेंगे

उन्होंने कहा कि JNU को यहां से संदेश देंगे कि हम इनके कुकर्मों को सफल नहीं होने देंगे। बहुत जल्द अखंड भारत का सपना पूरा करेंगे। अब हिन्दू जाग गया है। बहुत जल्द मथुरा में भी कृष्णलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। विधर्मियों को संदेश देना है कि दिल्ली में कोई लव जिहाद, लैंड जिहाद नहीं फैलाएगा। अगर कोई आंख उठाएगा तो उसकी आंख फोड़ दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button