ChhattisgarhHindi news

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज होगी भारी बारिश, इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं लगातर हो रही बारिश के चलते प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, बलरामपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेन्द्रगढ़ और जशपुर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर में आज मौसम सामान्य रहेगा।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

CG Weather Update Today: इतना ही मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में आकाशीय बिजली के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि, बारिश के बीच लोग बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले और अगर जो कोई घर के बाहर हैं वो बारिश बीच किसी भी खुली जगह पर ना रुके।

Related Articles

Back to top button