नक्सली दंपति पर बड़ा खुलासा: राजधानी में बना रहे थे शहरी नक्सली नेटवर्क, 10 तोला सोना बरामद

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश का भंडाफोड़ हुआ है। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) की टीम ने चंगोराभाठा इलाके से एक कुख्यात नक्सली दंपति को धर दबोचा है, जो यहां फर्जी पहचान और मजदूरों के भेष में रहकर शहरी नेटवर्क तैयार करने की साजिश में जुटे थे।
गिरफ्तारी के दौरान दंपति के पास से 10 तोला सोने के बिस्किट (10 लाख से अधिक मूल्य) और 1 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, यह रकम नक्सल गतिविधियों को संचालित करने के लिए लाई गई थी।
जिन्हें मजदूर समझा, वे निकले इनामी नक्सली!
गिरफ्तार दंपति की पहचान जग्गू कुरसम उर्फ रवि उर्फ रमेश (28) और उसकी पत्नी कमला कुरसम के रूप में हुई है। जग्गू पर 8 लाख कमला पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। दोनों दरभा डिवीजन के सक्रिय DCM मेंबर रहे हैं और लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थे।
फर्जी आधार से लिया था किराये का मकान
जग्गू ने अपनी पत्नी के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर चंगोराभाठा इलाके में मकान किराए पर लिया था। पड़ोसियों के अनुसार, दोनों सुबह मजदूरी पर जाते और रात को सीधे लौटकर कमरा बंद कर लेते थे। कोई मेल-जोल नहीं था, जिससे कोई शक नहीं कर पाया।http://www.cgglobal.news
पूरी प्लानिंग के साथ राजधानी में घुसे थे नक्सली
पूछताछ में नक्सली दंपति ने कबूल किया है कि उन्हें राजधानी रायपुर में नक्सल संगठन के लिए शहरी नेटवर्क खड़ा करने, रसद और दवाई की सप्लाई, और घायल नक्सलियों के इलाज की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई थी। यानी शहर में बैठकर जंगल के नेटवर्क को संचालित किया जा रहा था।
मोबाइल लोकेशन से पकड़े गए
जब दोनों अचानक मकान से गायब हो गए, तब एजेंसियों ने उनके मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया, जो रायपुर में मिला। इसके बाद SIA ने पुख्ता निगरानी और प्लानिंग के साथ दोनों को धर दबोचा।
किसकी मदद से पहुंचे रायपुर, कौन था लिंक – जांच जारी
पुलिस अब यह पता लगा रही है कि नक्सली दंपति रायपुर तक कैसे पहुंचे, किसने मकान दिलवाया, किसने फर्जी दस्तावेज बनवाने में मदद की और शहर में किन-किन लोगों से उनका संपर्क था।
शहरों में पैर पसार रहे हैं नक्सली
इस गिरफ्तारी से साफ है कि नक्सली अब जंगल छोड़ शहरों की ओर रुख कर रहे हैं, ताकि वे अपने नेटवर्क को आधुनिक तरीके से फैला सकें। लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते उनकी साजिश नाकाम हो रही है।http://www.cgglobal.news