
india vs pakistan Asia Cup Final: एशिया कप 2025 का ऐतिहासिक फाइनल मैच 28 को भारत और पाकिस्तान के बीच हुई। जिसे भारत ने अपने नाम कर लिया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार एशिया कप चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह ढह गई, और 19.1 ओवर में सिर्फ 146 रन पर ऑलआउट हो गई। अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 4 विकेट चटकाए।
तिलक संभाली जिम्मेदारी:
भारत की शुरुआत जवाब में कुछ खास नहीं रही और शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन 69 रनों की नाबाद पारी खेलकर तिलक वर्मा ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को खिताबी जीत दिलाई। शिवम दुबे (22 गेंदों में 33 रन) और संजू सैमसन (21 गेंद में 24 रन) ने भी अहम पारी खेली। भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे और तिलक ने धैर्य के साथ टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। बता दें कि एशिया कप के फाइनल में भारत ने पहली बार पाकिस्तान को मात दी। यह मुकाबला 41 साल बाद हुए भारत-पाक फाइनल के तौर पर क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया। इस जीत के बाद भारत ने न सिर्फ 9वां एशिया कप खिताब जीता, बल्कि पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका भी दिया।
इन चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ चुके हैं भारत और पाकिस्तान:
भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले अलग-अलग टूर्नामेंट के 12 फाइनल में भिड़ चुके हैं। इसमें से 8 बार बाजी पाकिस्तान और 4 बार भारत के हाथ आई है। यानी फाइनल में पाकिस्तान की टीम पलटवार करती रही है। दोनों टीमों के बीच पिछला फाइनल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में खेला गया था, तब पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीता था। ऐसे में इस बार मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। वैसे टी20 का रिकॉर्ड देखें तो भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी है। एशिया कप में दोनों मुल्कों के बीच 20 मैच हो चुके हैं। भारत ने 12 और पाकिस्तान ने सिर्फ 6 मैच जीते हैं। भारत ने टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ 15 में से 12 मुकाबले जीते हैं।http://www.cgglobal.news
मैच के हीरो:
वहीं इस मैच में कुलदीप यादव (4/30) गेंदबाजी से पाकिस्तान की कमर तोड़ी, तिलक वर्मा (53 गेंद में नाबाद 69रन)– दबाव में शानदार बल्लेबाजी और जबरदस्त फिनिशिंग। एशिया कप टूर्नामेंट के हीरो रहे अभिषेक शर्मा। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। अभिषेक ने 7 मैच में 714 रन बनाए, जिसमें तीन शानदार अर्धशतक शामिल हैं।