होंठ गोंद से सील, मुंह में पत्थर, राजस्थान के जंगल में लावारिस हालत में मिला नवजात

राजस्थान के जंगल में नवजात शिशु को लावारिस हालत में पाया गया। उसके होठों को गोंद से सील कर दिया गया था, मुंह के अंदर पत्थर रखा गया था। कथित तौर पर उसके मुंह में पत्थर ठूंस दिया गया था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह रो न सके या कोई ऐसी आवाज न निकाल सके जिससे ध्यान आकर्षित हो।
राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले के एक जंगल में 15 दिन का एक बच्चा लावारिस हालत में मिला। बच्चे के होंठ गोंद से बंद थे, और जब उसे ढूँढने वाले व्यक्ति ने उसका मुँह खोला, तो उसके अंदर एक पत्थर मिला। कथित तौर पर उसके मुँह में पत्थर ठूँसा गया था ताकि वह रो न सके या कोई ऐसी आवाज़ न निकाल सके जिससे ध्यान आकर्षित हो।http://www.cgglobal.news
बच्चा बच गया। एक पशुपालक ने जंगल में बच्चे को देखा और उसके मुँह से पत्थर निकाला। उसे तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। यह घटना भीलवाड़ा के मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बिजोलिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि बच्चा सीता कुंड मंदिर के सामने सड़क से सटे जंगल में मिला।