Raigarh Crime News: प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीले इंजेक्शन का जखीरा बरामद, पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार

Raigarh Crime News: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की लैलूंगा पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली इंजेक्शन बेचने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से कफ सिरप और इंजेक्शन सहित साढ़े आठ लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं। आरोपीय महिला उड़ीसा और झारखंड से नशीली दवाई लाकर रायगढ़ में खपाती थी।http://www.cgglobal.news
पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार
Raigarh Crime News: दरअसल जिले में पुलिस लगातार नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि लैलूंगा इलाके में झारखंड से नशीली दवाओं की तस्करी कर सीमावर्ती जिलों में खपाई जा रही है। पुलिस ने दुर्गापुर लारीपानी में आरोपी धनुर्जय यादव के मकान की घेराबंदी की। छापेमारी में धनुर्जय यादव घर पर नहीं मिला, लेकिन उसकी पत्नी तिलोत्तमा यादव के पास से नशीली दवाएं मिलीं
महिला का पति हुआ फरार
Raigarh Crime News: पूछताछ में महिला ने दवाई बेचना स्वीकार किया। घर की तलाशी लेने पर पुलिस दो सौ बोतल नशीला कफ सिरप, कैप्सूल, और इंजेक्शन सहित 64 हजार की दवाएं और साढ़े आठ लाख बरामद किया है। पुलिस महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रहीहै। महिला का पति अभी फरार है