InternationalNational
Trending

7400 KMPH की हाइपरसोनिक रफ्तार, THAAD-आयरन डोम भी नहीं रोक पाएगा प्रहार, ब्रह्मोस इसके सामने पड़ जाएगा उन्‍नीस

Hypersonic Missile Project: भारत अपने डिफेंस सिस्‍टम को मजबूत बनाने में जुटा हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर बाद मिसाइल से लेकर फाइटर जेट तक के डेवलपमेंट में तेजी आई है. देश की विभिन्‍न एजेंस‍ियां प्रोजेक्‍ट को मिशन मोड में अंजाम तक पहुंचाने में जुटी हैं.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद http://www.cgglobal.news डिफेंस सेक्‍टर में भारत आत्‍मनिर्भर बनने के रास्‍ते पर तेजी से बढ़ रहा है. मिसाइल, एयर डिफेंस सिस्‍टम, फाइटर जेट, रडार सिस्‍टम, ड्रोन आदि के डेवलपमेंट से जुड़े प्रोजेक्‍ट में हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. DRDO और HAL जैसी एजेंसियां मिशन मोड में काम कर रही हैं, ताकि डिफेंस प्रोजेक्‍ट को समय पर पूरा किया जा सके. इस दिशा में भारत जल्‍द ही ऐतिहासिक सफलता हासिल करने जा रहा है. देश के सशस्‍त्र बलों को जल्‍द ही ऐसी अचूक और प्रचंड वेग वाली मिसाइल मिलने वाली है, जिसके सामने आरयर डोम और THAAD जैसी मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम की भी सांसें फूल जाएंगी.

Related Articles

Back to top button