National
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सड़क दुर्घटना में सेना के पांच जवान घायल

मेंढर/पुंछ, 24 सितंबर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को एक सड़क दुर्घटना में सेना के पांच जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सुबह लगभग सवा सात बजे के आसपास मंकोके सेक्टर के घानी गांव में हुई, जब जवान अपनी छुट्टियों के लिए घर जा रहे थे।
सूत्रों ने बताया कि जवान नियंत्रण रेखा के पास बालनोई इलाके में तैनात थे। ये जवान छुट्टियों पर अपने घर जाने के लिए एक कैब रवाना हुए थे लेकिन घानी गांव में यह कैब पलट गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए जवानों को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए मेंढर के उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।