पीडब्ल्यूडी के लिस्ट पर सवाल!जर्जर सड़को को छोड़ा,दुरुस्त सड़को के लिए किया माँग 110 करोड़

“पीडब्ल्यूडी ने शासन को भेजा प्रस्ताव, रायपुर में 337 किमी सड़क को बताया खराब”
“पीडब्ल्यूडी ने खराब सड़कों की जो सूची बनाई है, वो सवालों के घेरे में है। पीडब्ल्यूडी के मुताबिक जिले के 105 मार्गों के करीब 337 किमी सड़क चलने लायक नहीं हैं। बारिश में ये सड़कें टूट गई हैं। पीडब्ल्यूडी इन सड़कों की मरम्मत के लिए 110 करोड़ 17 लाख का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है।”http://www.cgglobal.news
“दैनिक भास्कर की टीम ने पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव की पड़ताल किया। इसमें जो खुलासा हुआ वे चौकाने वाले हैं। पीडब्ल्यूडी ने कुछ ऐसी सड़कों को भी रिनुवल की लिस्ट में शामिल किया है, जिसमें एक भी गड्ढा नहीं हैं। हद तो ये है कि राजधानी में जो सड़कें सबसे ज्यादा जर्जर और खराब हैं, उनको लिस्ट में शामिल ही नहीं किया गया है। भाठागांव सड़क इनमें से एक है। भनपुरी रेलवे क्रॉसिंग की सड़क भी बहुत खराब है। यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसको भी मरम्मत सूची में शामिल नहीं किया गया है। इसी तरह कई अन्य सड़कें भी खराब हैं।”
प्रस्ताव शासन को भेजा
बारिश के बाद रायपुर जिले की कुल 337 किमी सड़क का नवीनीकरण करना है। इसके लिए 110 करोड़ 17 लाख का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। शासन से मंजूरी मिलते ही काम शुरू करेंगे।
ज्ञानेश्वर कश्यप, सीई, रायपुर”
“गुढ़ियारी-टाटीबंध सड़क दुरुस्त, फिर भी मरम्मत करने के लिए मांगे 8.38 करोड़
मंगलवार दोपहर एक बजे हैं। दैनिक भास्कर की टीम पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव को लेकर केनाल लिंकिंग रोड पहुंची। यहां करीब दो किमी चलने के दौरान एक भी गड्ढा नहीं नजर आया। वाहनों की आवाजाही कोई दिक्कत नहीं हो रही थी। पीडब्ल्यूडी ने इसको खराब बताकर 1.88 करोड़ का बजट मांगा है।”
“इसी तरह कचहरी चौक से मोवा तक सड़क पर का भी निरीक्षण करते हुए भी कोई गड्ढा नजर नहीं आया। डामर भी नहीं उखड़ा है। रोजाना यहां से 40 से 50 हजार गाड़ियों की आवाजाही है। विभाग ने 1.60 किमी लंबी सड़क के लिए 1.60 करोड़ मांगा है। गोंदवारा, गुढ़ियारी रामनगर, कोटा, महोबाबाजार, हीरापुर, टाटीबंध फोर सड़क तकरीबन 9.40 किमी लंबी है। सड़क बिल्कुल दुरुस्त है, लेकिन विभाग ने इसके लिए भी 8.38 करोड़ की मांग की है।”