ChhattisgarhHindi news

राज्योत्सव 2025 में पहली बार वायुसेना की धमाकेदार एंट्री, सूर्यकिरण टीम दिखाएगी आसमानी शौर्य

छत्तीसगढ़ अपनी रजत जयंती वर्ष को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में है। इस बार का राज्योत्सव (1 से 5 नवंबर 2025) न सिर्फ सांस्कृतिक आयोजन होगा, बल्कि देशभक्ति और रोमांच का भी संगम देखने को मिलेगा। पहली बार भारतीय वायुसेना इस महाउत्सव में शामिल हो रही है, जिसमें ‘सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम’ हवाई करतब दिखाकर आकाश में देशभक्ति की रंगीन छटा बिखेरेगी।

फाइटर जेट्स से गूंजेगा रायपुर का आसमान

राज्य स्तरीय आयोजन में सूर्यकिरण टीम के हॉक टी-1 जेट विमान आसमान में उड़ान भरते नजर आएंगे। ये विमान अलग-अलग आकृतियों में उड़ते हुए आकाश में तिरंगे के रंग, दिल का आकार, और Y फॉर्मेशन जैसी झांकियां पेश करेंगे। विमानों की रफ्तार 150 से 650 किमी प्रति घंटा तक होगी, जो रोमांच को चरम पर ले जाएगी।

बड़ी संख्या में वायुसैनिक और अधिकारी होंगे शामिल

इस एयर शो के लिए भारतीय वायुसेना की एक विशेष टीम 2 नवंबर से 7 नवंबर तक छत्तीसगढ़ में मौजूद रहेगी। लगभग 90 एयरफोर्स कर्मी, पायलट और टेक्निकल स्टाफ आयोजन में हिस्सा लेंगे। स्टेट हैंगर में उनके लिए कार्यालय और विश्राम कक्ष बनाए जाएंगे। साथ ही दल के आवागमन के लिए 30 वाहनों की व्यवस्था भी की जा रही है।

कार्यक्रम स्थल के लिए सेंध जलाशय क्षेत्र तय

एयर शो के आयोजन के लिए बाल्को मेडिकल सेंटर के पास और सेंध जलाशय क्षेत्र का सर्वे किया गया, जिसमें सेंध जलाशय के पास का मैदान सबसे उपयुक्त पाया गया। सुरक्षा, स्पेस और हवाई दिशा के हिसाब से यह क्षेत्र एयरफोर्स डेमो के लिए आदर्श माना गया है।

राज्योत्सव को लेकर राज्य में उत्साह, PM और उपराष्ट्रपति रहेंगे उपस्थित

इस बार का राज्योत्सव पांच दिनों तक चलेगा। 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे, जबकि समापन (5 नवंबर) पर उपराष्ट्रपति की मौजूदगी तय मानी जा रही है। राज्य सरकार का दावा है कि इस बार का उत्सव पिछले सभी आयोजनों से अलग और भव्य होगा।

Related Articles

Back to top button