BusinessHindi newsInteresting FactsNational
Tata Capital IPO अलॉटमेंट आपको क्यों नहीं मिला, कहीं आप तो नहीं कर रहे हैं ये गलतियां?

टाटा कैपिटल आईपीओ (Tata Capital IPO) कल यानी 8 अक्टूबर को बंद हुआ। इस आईपीओ को लेने के लिए 65,12,30,648 सब्सक्रिप्शन के आवेदन आए हैं। इसका सब्सक्रिप्शन कल बंद होते-होते 2 गुना हो गया। अब सभी निवेशक इसके अलॉटमेंट का इंतजार कर रहे हैं। अगर आपको भी इस आईपीओ की अलॉटमेंट नहीं मिली है, तो चलिए इसके पीछे की वजह जान लेते हैं।



