ChhattisgarhHindi news

SBI शाखा में डाका डालने टॉयलेट के रास्ते घुसे चोर, दीवार तोड़ी, पर नहीं तोड़ सके दरवाजा! जानिए फिर क्या हुआ…

सक्ती। जैजैपुर में संचालित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया है. बैंक के शौचालय की दीवार में सुरंग बनाकर बैंक में घुसने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. सुबह जब लोगों ने शौचालय की दीवार में छेद देखा, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

सुरक्षा के नाम पर ‘शून्य’ व्यवस्था

जानकारी के अनुसार, देश के सबसे बड़े बैंक की यह शाखा जैजैपुर जनपद पंचायत भवन से लगे सरपंच सदन के जुगाड़ भवन में संचालित की जा रही है. सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नहीं हैं, न गार्ड, न कैमरे, न रात में निगरानी. ऐसे में अपराधियों को अपराध करने का पूरा मौका मिल रहा है. घटना के बाद बैंक प्रबंधन की लापरवाही उजागर हो गई है, क्योंकि बैंक में सुरक्षा के लिए कोई चौकीदार तक तैनात नहीं है.

जल्द पकड़ में आएंगे आरोपी : थाना प्रभारी

जैजैपुर थाना प्रभारी जी.एस. राजपूत ने बताया कि चोरों ने शौचालय की दीवार में छेद कर बैंक में प्रवेश का प्रयास किया, लेकिन शौचालय का दरवाज़ा बाहर से बंद होने की वजह से वे अंदर नहीं घुस पाए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है.

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि जल्द से जल्द चोरों तक पहुंचा जा सके.

Related Articles

Back to top button