Hindi news

Saint Premanand: जगद्गुरु राजेंद्रदास से मिलकर भावुक हुए संत प्रेमानंद, वृंदावन में हुई भेंट

वृंदावन से आई खबर के अनुसार, संत प्रेमानंद जी के अस्वस्थ होने की सूचना से संत समाज चिंतित है। मलूक पीठाधीश्वर जगद्गुरु डा. स्वामी राजेंद्रदास उनसे मिलने पहुंचे, तो संत प्रेमानंद भावुक हो गए। दोनों के बीच धर्म पर चर्चा हुई और संत प्रेमानंद ने स्वामी राजेंद्रदास से विनय पत्रिका के पदों की व्याख्या करने का अनुरोध किया।

Related Articles

Back to top button