Happy Dhanteras 2025: घर में विराजें लक्ष्मी, सदा धन बरसाती रहें… धनतेरस पर सभी को भेजें ये खास शुभकामनाएं

दिवाली उत्सव का पहला दिन धनतेरस आज यानी 18 अक्तूबर को मनाया जा रहा है। इसे ‘धनत्रयोदशी’भी कहते हैं। इस दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देव की पूजा का विधान है। इसके अलावा घरो में भगवान धन्वंतरि की उपासना भी की जाती है।
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक धनतेरस के दिन समुद्र मंथन से धन्वंतरि जी अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे। इसलिए इस तिथि पर उनकी पूजा-आराधना करने से साधक के धन-धान्य में तेरह गुना वृद्धि होती हैं। हिंदू धर्म में इस दिन खरीदारी का विशेष महत्व माना जाता है।
कहते हैं कि धनतेरस पर सोना-चांदी, झाड़ू व अन्य वस्तु को घर लाने से बरकत होती हैं और देवी लक्ष्मी का वास भी बना रहता है। वहीं इस दिन जहां पूजन और खरीदारी की परंपरा है, वहीं सभी एक दूसरे को धनतेरस की शुभकामनाएं भी देते हैं और इस मंगल उत्सव को मनाते हैं। ऐसे में आप इन संदेशों के माध्यम से अपने दोस्तों व प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।



