रोड नहीं तो वोट नहीं’, बिहार के इस गांव ने किया विधानसभा चुनाव का बहिष्कार, प्रत्याशियों के गांव में घुसने पर लगाई पाबंदी

पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में वोट के प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर लागतर तरह-तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, लेकिन दूसरी तरफ जिले का एक ऐसा गांव जहां के लोग वोट बहिष्कार का बैनर लगा कर किसी भी प्रत्याशियों को गांव में प्रेवश करना वर्जित कर दिया है।
‘रोड नहीं तो वोट नहीं’
यह गांव जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर है, जो बंजरिया प्रखंड का गोबरी गांव है। इस गांव के लोगों ने बिहार विधानसभा चुनाव का पूरी तरह से विरोध करने का फैसला कर लिया है और यही वजह है कि गांव में जगह-जगह लोगो ने रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर टांग दिया है।
बारिश के समय सड़क पर चलती है नाव
इन गांव वालों का कहना है कि गांव की सड़के पूरी तरह टूट चुकी हैं। क्योंकि सड़के काफी डीप बनाई गई है, जिस कारण बारिश के समय में तक़रीबन 3 माह सड़क पर नाव चलती है। इससे गांव का मुख्यालय से संपर्क बंद हो जाता है। इसलिए इस समस्या का समाधान जबतक नहीं हो जाता, तबतक हम लोग वोट का बहिष्कार करेंगे।



