ChhattisgarhHindi news

Drivers Union Strike In CG: छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंघ ने शुरू की हड़ताल, लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना, यहां जानें वजह

Drivers Union Strike In CG: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में ड्राइवर संघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। ड्राइवरों का कहना है जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में हड़ताल का असर दिख रहा है। बसों में सफर करने वाले यात्रियों को हड़ताल के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ड्राइवर संघ की हड़ताल कजे चलते पूरे प्रदेश में वाहनों के पहिए थम गए हैं और इसके चलते यात्रियों से लेकर व्यपारियों समेत कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सूरजपुर ड्राइवरों ने किया चक्काजाम

Drivers Union Strike In CG:  वहीं सूरजपुर में भी ड्राइवर संघ ने हड़ताल करते हुए चक्काजाम किया है। ड्राइवरों ने केतका-बिश्रामपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। ड्राइवरों की हड़ताल और चक्काजाम के चलते कोयला परिवहन पूरी तरीके से ठप्प हो गया है। ड्राइवरों ने कहा है कि, जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी चक्काजाम जारी रहेगा। वहीं ड्राइवरों की हड़ताल और चक्काजाम की खबर मिलते ही SECL और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है ड्राइवरों को समझाने में जुटे हैं।

राजनांदगांव में भी हड़ताल शुरू

Drivers Union Strike In CG: दूसरी तरफ राजनांदगांव में भी छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने हड़ताल शुरू कर दी है और चक्काजाम कर रहे हैं। ड्राइवर महासंगठन के लोग डोंगरगांव रोड पर नारेबाजी कर रहे हैं। इतना ही नहीं ड्राइवरों ने डोंगरगांव रोड पर ट्रकों को बसों को रोका जा रहा है।

Related Articles

Back to top button