ChhattisgarhHindi news

Chhattisgarh Mahtari Statue: रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़, सिर तोड़ उखाड़ फेंकी मूर्ति, इलाके के लोगों ने जताया विरोध

रायपुर: Chhattisgarh Mahtari Statue छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्रदेशवासियों की आस्था का प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दरअसल तेलीबांधा चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़ की गई है, जिसके बाद इलाके में माहौल गरमा गया है। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने मूर्ति तोड़े जाने को लेकर विरोध भी जताया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Chhattisgarh Mahtari Statue मिली जानकारी के अनुसार मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा का सर तोडा फिर पूरी मूर्ति उखाड़ कर फेंक दी गई। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस शर्मनाक करतूत को किसने अंजात दिया है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आमाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल मामले में जांच जारी है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ को भगवान का दर्जा दिया गया है। यहां लोग छत्तीसगढ़ महतारी को धन धान्य की देवी के सामान पूजते हैं। ऐसे में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की प्रतिमा के साथ तोड़-फोड़ किए जाने को लेकर मामला गरमा सकता है।

Related Articles

Back to top button