Hindi newsNational
IAS Centrel Deputation Order: कई IAS अफसरों को मोदी सरकार ने बुलाया केंद्र.. सचिव से लेकर निदेशक के पदों पर मिली नियुक्तियां.. देखें सभी आदेश..

- IAS Centrel Deputation Order: कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने अमित शर्मा, आईएएस (एजीएमयूटी:2012) को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए जनगणना संचालन निदेशक/नागरिक पंजीकरण निदेशक (उप सचिव स्तर) नियुक्त किया है।
नई दिल्ली: केंद्र के अहम विभागों में अलग-अलग राज्यों के भाप्रसे व अन्य अखिल भारतीय सेवा से जुड़े अफसरों की तैनाती की गई है। करीब आधे दर्जन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों को सेन्ट्रल डेपुटेशन के तहत मंत्रालय में सचिव और निदेशक के तौर पर पदस्थ किया गया है।
देखें सभी आदेश
आदेश के तहत 2009 बैच के आईआरएस विनय शील गौतम को राजस्व विभाग द्वारा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अनुशंसित करते हुए उन्हें केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत सहकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि, वह कार्यभार संभालने से पांच साल की अवधि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, इस भूमिका में काम करेंगे। उनसे तत्काल अपना नया कार्यभार ग्रहण करने का अनुरोध किया गया है।



