ChhattisgarhHindi news

छत्तीसगढ़ में EOW/ACB का बड़ा एक्शन, 12 अलग-अलग जगहों पर दी दबिश, कार्रवाई जारी

ACB-EOW Raid In CG: रायपुर/राजनांदगांव: DMF घोटालों से जुड़े मामलों में EOW/ACB की टीम ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। EOW और ACB की टीम ने प्रदेश के 12 जगहों में छापामार कार्रवाई की है। EOW और ACB की टीम ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव में 12 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है। राजधानी RAIPUR के वॉल फोर्ट कॉलोनी EOW और ACB की टीम ने दबिश दी है। यहां अमित कोठरी और अशोक कोठारी के फ़्लैट पर छापा मार कार्रवाई चल रही है।

दुर्ग और राजनांदगांव में भी कार्रवाई जारी

ACB-EOW Raid In CG: वहीं दूसरी तरफ दुर्ग में महावीर कालोनी में स्थित मनीष पारख के घर भी EOW और ACB की टीम ने छापा मारा है। मनीष पारख भिलाई में डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालक है। वहीं EOW और ACB की टीम ने राजनांदगांव में चार ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। RAJNANDGAO के राधा कृष्ण अग्रवाल, ललित भंसाली, यश नाहटा, रोमिल नाहटा के ठिकानों पर EOW और ACB की टीम ने दबिश दी है और छापामार कार्रवाई जारी है।

जानें किन लोगों के यहां हो रही कार्रवाई

ACB-EOW Raid In CG: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, राधा कृष्ण अग्रवाल कोल माइंस का कार्य करते हैं और साथ ही गर्वरमेंट सप्लायर भी है। वहीं ललित भंसाली टेंट हॉउस संचालक और हवाला कारोबारी है। बात की जाए यश नाहटा,रोमिल नाहटा की तो ये सत्यम विहार में रहते हैं और गवर्नमेंट सप्लायर है। सभी के ठिकानों पर छापमार कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button