ChhattisgarhHindi news

Air Show Rehearsal: नया रायपुर के आसमान में गूंजा गर्जन, सूर्यकिरण टीम की रोमांचक रिहर्सल ने मचाई सनसनी…तिरंगे के रंगों में रंगा आसमान, अब 5 नवंबर को होगा असली धमाका !

Air Show Rehearsal: नया रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अंतिम दिन यानी 5 नवंबर को नवा रायपुर का आसमान रोमांच, देशभक्ति और गर्व से भर उठने वाला है। भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध ‘सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम’ इस दिन शानदार एयर शो का प्रदर्शन करेगी। यह शो राज्योत्सव के समापन समारोह का सबसे भव्य और आकर्षक हिस्सा होगा।

नया रायपुर में एयर शो का रिहर्सल

Air Show Rehearsal: कार्यक्रम से पहले मंगलवार, 4 नवंबर को सुबह 10 बजे से दो घंटे तक रिहर्सल आयोजित की गई। रिहर्सल के दौरान टीम के नौ हॉक फाइटर जेट्स ने लगभग 40 मिनट तक आसमान में जबरदस्त करतब दिखाए। इन विमानों ने बॉम्ब बर्स्ट, एरोहेड, लूप और हार्ट-इन-द-स्काई जैसी शानदार फॉर्मेशन बनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लाल, सफेद और हरे रंग के धुएं से सजे इन जेट्स ने आसमान में तिरंगे की झलक पेश की, जिससे पूरा नवा रायपुर देशभक्ति के रंगों में रंग गया।

लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गई

Air Show Rehearsal: सेंध जलाशय के आसपास जिला प्रशासन ने करीब एक लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की है ताकि लोग इस अद्भुत नज़ारे का आनंद ले सकें। रिहर्सल के दौरान भी हजारों लोग पहुंचकर वायुसेना के शौर्य को देखने के लिए उत्साहित नजर आए। बताया जा रहा है कि यह एयर शो मुख्य कार्यक्रम स्थल से लगभग 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तक भी साफ दिखाई देगा।

एयर शो का सबसे बड़ा आकर्षण होगा भारतीय वायुसेना की ‘आकाशगंगा पैराट्रूपर टीम’ का प्रदर्शन। रिहर्सल में इस टीम ने भी अपने रोमांचक करतब दिखाए। जांबाज कमांडो 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाते हुए नीचे उतरे और तय ऊंचाई पर पैराशूट खोलकर सुरक्षित लैंडिंग की। यह फ्री-फॉल जंप तकनीक विश्व की प्रमुख स्पेशल फोर्सेज द्वारा भी प्रयोग की जाती है।

सूर्यकिरण टीम भी करेगी शानदार प्रदर्शन

Air Show Rehearsal: सूर्यकिरण टीम में कुल 12 फाइटर पायलट शामिल हैं, जिनमें से नौ जेट्स उड़ान भरेंगे, जबकि चार पायलट किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहेंगे। टीम के साथ इंजीनियर, तकनीकी विशेषज्ञ और अन्य 140 सदस्य रायपुर पहुंच चुके हैं। शो के दौरान भारतीय वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू लाइव कमेंट्री करेंगी। टीम का मोटो है, “सदैव सर्वोत्तम” यानी हमेशा सबसे अच्छा। सूर्यकिरण टीम अब तक 700 से अधिक एयर शो देश और विदेश में कर चुकी है।

सूर्यकिरण टीम का नाम सूर्य की उन किरणों पर रखा गया है जो पूरी दुनिया को प्रकाश देती हैं। ठीक उसी तरह यह टीम जहां भी जाती है, वहां देशभक्ति, अनुशासन और गौरव की भावना को फैलाती है। रायपुर में सूर्यकिरण टीम का यह दूसरा प्रदर्शन है; इससे पहले 2009 में बूढ़ातालाब के ऊपर शो आयोजित किया गया था।

राज्योत्सव के समापन समारोह में देश के उपराष्ट्रपति के शामिल होने की संभावना है। इस अवसर पर भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर और रक्षा उपकरण भी प्रदर्शित किए जाएंगे, जिन्हें आम लोग करीब से देख सकेंगे।

एयर शो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर एयरपोर्ट में 4 और 5 नवंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस दौरान दिल्ली, लखनऊ, भुवनेश्वर और हैदराबाद की उड़ानों को दोपहर बाद के लिए रीशेड्यूल किया गया है।

Related Articles

Back to top button