ChhattisgarhHindi news

CG Rajyostav 2025 : सिंगर कैलाश खेर की आज लाइव परफॉर्मेंस, देखें आज कौन-कौन से कलाकार देंगे प्रस्तुति

रायपुर. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष को भव्य रूप से मनाया जा रहा है. 5 दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है. राज्योत्सव 2025 में बुधवार को सिंगर कैलाश खेर अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे. उनकी गीत-संगीत की प्रस्तुति रात 9 बजे से शुरू होगी, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी. सांस्कृतिक संध्या में शाम 6 बजे से मती पूनम विराट तिवारी, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का कार्यक्रम होगा.

आज कौन-कौन से कलाकार देंगे प्रस्तुति

दुर्गा साहू पण्डवानी, डाली थरवानी कत्थक, संजय नारंग लोकसंगती, सारिका शर्मा कत्थक, महेश्वरी सिंहा लोकमंच, चंद्रशेखर चकोर की लोक नाट्य, नीतिन अग्रवाल लोकसंगीत, द्वारिकाप्रसाद साहू की डंडा नृत्य, महुआ मजुमदार की लोकसंगीत और नरेन्द्र जलक्षत्रीय लोकसंगीत की प्रस्तुति देंगे.

यह आयोजन छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत करने का माध्यम बनेगा. दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, जो लोक कला और बॉलीवुड की मिठास का अनोखा संगम देखने को आतुर हैं.

Related Articles

Back to top button