ChhattisgarhHindi news

CG Weather News : छत्तीसगढ़ में ठंडी हवाओं से बढ़ेगी ठिठुरन… अगले तीन दिनों में पारा 3 डिग्री तक गिरने की संभावना

CG Weather News : रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोगों को आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंडी का सामना करना पड़ सकता है. प्रदेश के तापमान में गिरवाट होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले तीन दिनों में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरवाट हो सकती है. वहीं राजधानी में रात का पारा भी लगभग 1 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी दी कि प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन प्रारंभ होने की संभावना है, जिसके कारण प्रदेश में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास गिरावट होने की संभावना है. आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

शहर (City) अधिकतम (Maximum) न्यूनतम (Minimum)
रायपुर (Raipur) 31.1 21.3
माना (Mana) 30.7 19.5
बिलासपुर (Bilaspur) 30.8 21.6
पेंड्रा (Pendra) 30.4 14.6
अंबिकापुर (Ambikapur) 29.4 12.5
जगदलपुर (Jagdalpur) 19.2 17.2
दुर्ग (Durg) 30.8 17.2
राजनांदगांव (Rajnandgaon) 31.0 17.0

प्रदेश में शुक्रवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस माना एयरपोर्ट में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में कहीं बारिश की गतिविधि दर्ज नहीं हुई है. आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है. अगले 2 दिन बाद भी कोई परिवर्तन के आसार नहीं हैं.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में आज आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना है. इस दौरान पारा 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता

Related Articles

Back to top button