Uncategorized

छत्तीसगढ़ के लिए आज ऐतिहासिक दिन : 200 नक्सली होंगे मुख्यधारा में शामिल, मुख्यमंत्री साय के सामने करेंगे आत्मसमर्पण

रायपुर. छत्तीसगढ़ के लिए आज काफी महत्वपूर्व दिन है. दण्डकारण्य क्षेत्र के लगभग 200 माओवादी आज हथियार छोड़कर मुख्यधारा में वापस लौटेंगे. इनमें वरिष्ठतम हार्डकोर कैडर भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के सामने नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे.

जगदलपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में आज सुबह 11 बजे नक्सली नेता रूपेश के नेतृत्व में 200 नक्सली सरेंडर सरेंडर करेंगे. कार्यक्रम में गृहमंत्री विजय शर्मा और बस्तर रेंज IG पी सुंदरराज के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक निर्णायक मोड़ का बनेगा प्रतीक : CM साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बस्तर की वास्तविक शक्ति उसके लोगों की आत्मनिर्भरता, शिक्षा, आजीविका और सामाजिक सम्मान में निहित है. इन्हीं मूल्यों पर आधारित शासन की नीति ने अब दण्डकारण्य के भीतरी इलाकों तक नई उम्मीद और परिवर्तन का संदेश पहुंचाया है. यह अवसर बस्तर में नक्सल उन्मूलन की दिशा में एक निर्णायक मोड़ का प्रतीक बनेगा.

खाली हो जाएगा माड़ डिविजन

भैरगगढ़ से सरेंडर के लिए रवाना होने वाले नक्सलियों में नक्सली प्रवक्ता रूपेश के अलावा 1 सेंट्रल कमेटी मेंबर (सीसीएम), 2 दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर (डीकेएसजेडसी), 15 डिविजनल कमेटी मेंबर (डीवीसीएम), एक माड़ एसीएम और 121 अन्य कैडर के माओवादी शामिल हैं. इनके शुक्रवार को समर्पण करने के बाद पूरा माड़ डिवीजन खाली हो जाएगा.

Related Articles

Back to top button