ChhattisgarhHindi news

विष्णु का कुशासन: स्कूल भवन पर टेंट हाउस संचालक का कब्जा, पेड़ के नीचे बच्चे सीख रहे हैं ककहरा…

गरियाबंद। एक तरफ सरकार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का दंभ भर रही है, तो वहीं दूसरी ओर नौनिहाल जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से धूप-बरसात में पेड़ के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर हैं. यह हाल है नवागांव प्राथमिक शाला का, जिसके जर्जर भवन की मरम्मत के लिए डेढ़ लाख रुपए सालभर बीत गया है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है, क्योंकि भवन पर टेंट संचालक का कब्जा है!

नवागांव प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक जयंती बघेल बताती हैं कि स्कूल भवन पर वीणा टेंट संचालक नरेश नागेश ने 2023 से कब्जा कर सामग्री रखी हुई है. संचालक को समान हटाने कई बार मौखिक रूप से कहा गया, इसके साथ स्कूल प्रबंधन की ओर से ग्राम सरपंच से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक का पत्राचार किया गया, लेकिन टेंट हाउस संचालक सामान नहीं हटाने पर अड़ा हुआ है.

Related Articles

Back to top button