ChhattisgarhHindi newsInteresting Facts

दिल्ली में हिड़मा के समर्थन में नारेबाजी करने वालों को डिप्टी सीएम शर्मा ने छत्तीसगढ़ आने का दिया न्योता

रायपुर. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर हिड़मा के समर्थन में नारे लगाने वालों को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मिलने के लिए आमंत्रित किया है. उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि उन्होंने हिड़मा के समर्थन में नारेबाजी का वीडियो देखा है. ये छोटे बच्चे हैं. उन्हें अलग-अलग तरह से भड़काया गया है, वह असलियत से अनजान हैं. वह बस्तर आएं और यहां 25 साल के युवाओं से मुलाकात करें, जिन्होंने आज तक टीवी नहीं देखा. दिल्ली में बैठकर बच्चों को बरगलाया नहीं जा सकता है.\

उन्होंने कहा कि बस्तर पहले बिजली, पानी और सड़क से वंचित था. बच्चों की उम्र कम है, उन्हें उचित जानकारी मिलनी चाहिए. उन्हें मानसिक रूप से प्रभावित किया गया है. माओवाद किसी भी तरह उचित नहीं हो सकता है. जो सरकार बंदूक और तोप से बात करें वह माओवादी सरकार होती है. समाज को ऐसी सरकार कभी नहीं चाहिए. भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. लोकतंत्र समाप्त नहीं होना चाहिए. अपील करते हुए कहा कि बच्चें चीजों को समझें.

माओवादी संगठन के पत्र पर उप मुख्यमंत्री ने कहा – लंबी अवधि की जरूरत नहींं… 10-15 दिन पर्याप्त

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने माओवादी संगठन MMC जोन ने मुख्यमंत्रियों को युद्ध विराम के लिए लिखे पत्र पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पत्र और ऑडियो दोनों उन तक पहुंचा है. वह लोग 15 फरवरी की बात कर रहे हैं. इतनी लंबी अवधि की जरूरत नहीं है, किसी भी काम के लिए 10–15 दिन पर्याप्त हैं. अगर वे कंक्रीट प्रस्ताव देंगे कि करना क्या चाहते हैं, तो सरकार सहयोग देने के लिए तैयार हैं.

छत्तीसगढ़ में चल रहा सुदर्शन चक्र – विजय शर्मा

प्रदेश में भ्रष्टाचार मामलों में लगातार हो रही कार्रवाई को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सुदर्शन चक्र चल रहा है. जीरो टॉलरेंस ही सरकार की नीति है.

Related Articles

Back to top button