CG उपमुख्यमंत्री अरुण साव की जुबान फिसली! VB-G RAM G या अभी भी मनरेगा ?

महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ : छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर हंगामा! केंद्र सरकार ने मनरेगा को पूरी तरह रिप्लेस कर दिया है – नया नाम है विकसित भारत – जी राम जी (VB-G RAM G) अधिनियम 2025! अब ग्रामीणों को 100 की जगह 125 दिन का रोजगार गारंटी, नए नियम, 60:40 फंडिंग, डिजिटल मॉनिटरिंग… सब कुछ बदला!
लेकिन सवाल यह है – नाम बदलने के बावजूद मनरेगा का नाम नेताओं की जुबान से क्यों नहीं जा रहा?
महासमुंद जिले में साहू समाज के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने खुद ही इसकी मिसाल दे दी! उन्होंने कहा – “मनरेगा से प्रदेश की आम जनता को अब 125 दिन का रोजगार मिलेगा…वीबी-जी राम जी के माध्यम से 125 दिन का काम दिया जा रहा है। ये विकसित भारत का रोडमैप है… जल संचयन से लेकर गांव को समृद्ध बनाने में बड़ी भूमिका!”
देखिए, नाम तो VB-G RAM G है, लेकिन बोलते हुए बार-बार *मनरेगा* ही निकल आया! क्या यह जुबान फिसलना है या पुरानी आदत? क्या नया नाम इतना आसानी से लोगों के दिमाग में न
और इसी पर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला! विपक्षी नेता चरण दास महंत और अन्य ने कहा – “नाम बदलकर महात्मा गांधी का अपमान किया है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा – “कांग्रेस पूरी तरह फेल हो चुकी है… जनता और उसके लोग सब छोड़कर जा चुके हैं!”
असली सवाल यह है – क्या VB-G RAM G सिर्फ नाम का खेल है? नाम बदलने से ग्रामीण मजदूरों की जिंदगी बदलेगी या सिर्फ जुबान पर मनरेगा चिपका रहेगा? क्या यह 25 दिन का एक्स्ट्रा रोजगार वाकई गांवों तक पहुंचेगा, या फिर सिर्फ स्पीच में रहेगा?



