Uncategorized
Chandkhuri Shri Ram Statue: चंदखुरी में लगेगी भगवान श्री राम की नई मूर्ति, साय सरकार के इस मंत्री का बड़ा बयान, ग्वालियर में बनी मूर्ति मुरैना से मंगवाई गई

रायपुर: Chandkhuri Shri Ram Statue: चंदखुरी में स्थापित होने वाली भगवान राम की नई मूर्ति को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि मुरैना से ग्वालियर में बनी राम मूर्ति मंगवाई जा रही है और यह 15 दिन के भीतर छत्तीसगढ़ पहुंच जाएगी।
मुरैना से चंदखुरी आ रही भगवान राम की मूर्ति (Chandkhuri Ram statue)
Chandkhuri Shri Ram Statue: मंत्री ने बताया कि मूर्ति को लेकर ठेकेदार और मूर्तिकार के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि हम पुरानी मूर्ति को खंडित करना नहीं चाहते। इसके साथ ही मंत्री ने यह भी बताया कि मूर्ति को ससम्मान हटाने और नए स्थान पर स्थापित करने की प्रक्रिया धर्मगुरू और आर्किटेक्ट से परामर्श कर चल रही है।



