ChhattisgarhHindi news

Amit Baghel surrender News: अमित बघेल ने किया सरेंडर.. राजधानी के इस थाने में वकील के साथ पहुंचे, हेट स्पीच मामले में थे फरार..

AMIT BAGHEL SURRENDER रायपुर: हेट स्पीच मामले में फरार चले रहे आरोपी अमित बघेल ने सरेंडर कर दिया है। अमित बघेल ने देवेंद्र नगर थाने में सरेंडर किया है। अमिउनके खिलाफ प्रदेश भर में जोरदार आंदोलन हुआ था जबकि देवेंद्र नगर और कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। रायपुर पुलिस ने अमित बघेल पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था। अमित बघेल के वकील भी थाने पहुँच गए है।

AMIT BAGHEL SURRENDER RAIPUR : बताया जा रहा है कि, थाने के बाहर बड़ी संख्या में अमित बघेल के कार्यकर्ता मौजूद हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस और समर्थकों के बीच हलचल बढ़ गई है, वहीं सरेंडर के बाद अब आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Related Articles

Back to top button