ChhattisgarhHindi news

Bijapur News: इस अचीवमेंट के बाद, जवान मना रहे थे खुशी, अचानक खबर आई, नहीं रहा वो शख्स जिसने….

बीजापुर: बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान एक बड़ा मामला सामने आया है। वाटेवागु सीआरपीएफ कैम्प से चलाए गए सर्च अभियान में सुरक्षा बलों ने रेखापल्ली निवासी माड़वी भीमा (48) व अन्य ग्रामीणों की मदद से जंगलों से माओवादियों का आईईडी व विस्फोटक डंप बरामद किया था।

अभियान के बाद 06 दिसंबर की रात भीमा कैम्प में भोजन कर टहलने निकला था, तभी रात लगभग 8:30 बजे वह मैदान में तौलिये से फांसी पर लटका मिला। जवानों ने तुरंत नीचे उताकर बचाने की कोशिश की, पर चिकित्सा परीक्षण में उसकी मौत की पुष्टि हुई।

प्रारंभिक जांच में ये बात आई सामने

 प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि माओवादी बरामदगी में सहयोग करने के कारण प्रतिशोध के डर से भीमा मानसिक दबाव में था और संभवतः इसी कारण आत्महत्या की। पुलिस ने परिजनों को सूचना दीविधिक प्रक्रिया के तहत न्यायिक जांच जारी है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्ना ने पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है और सभी कानूनी कार्यवाही पूरी की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।

Related Articles

Back to top button