ChhattisgarhHindi news

Bhilai News: ‘इमरान खान’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ब्राह्मण समाज के खिलाफ किया था ये पोस्ट, शिकायत के बाद अब हुआ बड़ा एक्शन

भिलाई: Bhilai News बाह्मणों के खिलाफ पोस्ट शेयर करना ‘इमरान खान’ को भारी पड़ गया। अब शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर ली है। दरअसल, भिलाई में एक बार फिर सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करने पर बवाल हो गया। इस बार सेक्टर 1 निवासी इमरान खान ने बाह्मणों के खिलाफ एक पोस्ट शेयर की। जिसके बाद ब्राह्मण समाज के लोग काफी आक्रोशित हो गए। ब्राह्मणों पर इस तरह की टिप्पणी से नाराज सरयुपारीण ब्राह्मण समाज के लोगों ने कल शाम सेक्टर 6 भिलाई कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई।

Bhilai News जिसके बाद आज आऱोपी इमरान खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वही समाज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट दर्ज कराने आए समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा और पूर्व अध्यक्ष राजीव पाडेंय ने बताया कि दिल्ली के एक मामले में चार आऱोपियों को ब्राह्मण बताकर पूरे ब्राहम्ण को गद्दार बताया गया साथ ही ब्राह्मणों को यूरेशिया का बताकर विदेशी भी बता दिया।

किसी की पोस्ट को इमारन ने शेयर किया और ब्राह्णमों को गद्दार कहा। उन्होंने कहा कि इस पोस्ट से उनकी भावनाएं आहत हुई और समाज का अपमान भी हुआ है। इसलिए उन्होंने एफआईआर कराई है। प्रभुनाथ मिश्रा ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से वे संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि इस तरह किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट करने से पहले लोगों को सोचना चाहिए कि वे क्या करने जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button