Kawardha News: कवर्धा में फिर धार्मिक टकराव का भयानक नजारा! कबीर चबूतरा विवाद पर हाईवे जाम, सड़क पर बैठ कर पढ़ रहे हनुमान चालीसा

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक बार फिर से धार्मिक माहौल गर्मा गया है। नवागांव में कबीर चबूतरा निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि देखते ही देखते हालात तनावपूर्ण हो गए। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां हिंदू पक्ष और कबीरपंथियों के बीच जमीन को लेकर टकराव शुरू हुआ। हिंदू पक्ष का आरोप है कि कबीरपंथियों द्वारा शासकीय जमीन पर बिना अनुमति चबूतरा निर्माण किया जा रहा है। इसी बात को लेकर नाराज ग्रामीणों ने राजनांदगांव–कवर्धा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।
कवर्धा में कबीर चबूतरा विवाद (Kawardha Kabir Chabutra dispute)
चक्काजाम के दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़क पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। दरअसल, नवागांव में आज सुबह से दोनों पक्ष के लोग चबूतरा निर्माण को लेकर विवाद कर रहे हैं। इधर सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और हालात को नियंत्रित करने में जुट गईं। लोहारा तहसीलदार ने स्पष्ट कहा है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने दोनों पक्षों से शांत रहने और कानूनी प्रक्रिया का पालन करने की अपील की है।
नवागांव में हाइवे पर चक्काजाम (Kawardha religious tension)
Kawardha news: मौके पर मौजूद पुलिस बल ने किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए सुरक्षा घेरा बनाया हुआ है। दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर विवाद सुलझाने की कोशिशें जारी हैं। फिलहाल सवाल यह है कि कबीर चबूतरा निर्माण को लेकर उपजे इस विवाद का समाधान कैसे निकलेगा? क्या बातचीत से हल निकलेगा या मामला और आगे बढ़ेगा? अब देखना होगा कि शासन और प्रशासन इस विवाद को किस तरीके से शांत करती है।




