CG Constable Recruitment: 33 अभ्यर्थियों का आवेदन क्रमांक एक समान’… छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने किए सनसनीखेज दावे, लगाए ये गंभीर आरोप

रायपुरः CG Constable Recruitment: CHHATTISGARH में आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा आरोप सामने आया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष DEEPAK BAIJ ने परीक्षा प्रक्रिया में बड़े घोटाले का दावा किया है। उन्होंने कहा कि परिणाम घोषित होने के बाद कई पुख्ता सबूत सामने आए हैं, जो भर्ती में अनियमितताओं की ओर इशारा करते हैं।
CG Constable Recruitment: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दावा किया है कि एक ही क्रमांक के 33 अभ्यर्थियों के आवेदन सामने आए हैं, और हैरानी की बात यह है कि सभी के सभी चयनित कर लिए गए हैं। उन्होंने इसे गंभीर अनियमितता बताते हुए जांच की मांग की है। एक अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में केवल 39 अंक मिले हैं, फिर भी उसका चयन कर लिया गया। शारीरिक परीक्षा का अधिकतम पूर्णांक 100 अंक है। यदि मान भी लिया जाए कि उस अभ्यर्थी को शारीरिक परीक्षा में पूरे 100 अंक मिले, तो भी उसका कुल स्कोर 139 होगा, जबकि 143 अंक पाने वाले अभ्यर्थी का चयन नहीं हुआ।
दीपक बैज ने केवल पुलिस आरक्षक ही नहीं, बल्कि फॉरेस्ट आरक्षक, आरआई परीक्षा और अन्य कई भर्ती परीक्षाओं में भी अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मांग की कि पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।



