छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट (IED blast) की घटना सामने आई है। इस विस्फोट में सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आईईडी ब्लास्ट (IED blast) की घटना सामने आई है। इस विस्फोट में सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार 14 दिसंबर को फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बल की संयुक्त टीम पिल्लूर–कांडलापरती इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान रास्ते में पहले से लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से कोबरा बल के दो जवानों को मामूली चोटें आई।
घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने तत्काल घायल साथियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद दोनों जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया। फिलहाल, दोनों जवान की हालत स्थिर है।



