Hindi newsInternationalNational
जॉर्डन के क्राउन प्रिंस का खास जेस्चर, खुद ड्राइव कर म्यूजियम ले गए; दोनों देशों के बीच 5 अहम समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जॉर्डन की यात्रा पर है। पीएम मोदी के दौरे के दूसरे दिन क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला का खास जेस्चर देखने को मिला। मंगलवार को क्राउन प्रिंस की ओर से पीएम मोदी को खास सम्मान दिया गया। क्राउन प्रिंस पीएम मोदी को जॉर्डन म्यूजियम तक लेकर गए और इस दौरान उन्होंने कार को खुद ड्राइव किया। बता दें, क्राउन प्रिंस पैगंबर मोहम्मद की 42वीं पीढ़ी के सीधे वंशज हैं। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को शाह अब्दुल्ला द्वितीय के निमंत्रण पर 2 दिवसीय यात्रा पर जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे थे। पीएम मोदी की 4 दिवसीय 3 देशों की यात्रा का पहला पड़ाव जॉर्डन है। दोनों देशों के बीच 5 अहम समझौते हुए हैं। पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के बाद इथियोपिया और ओमान भी जाएंगे।



