CG Govt Teacher Salary Stopped: छत्तीसगढ़ में इतने शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकने का आदेश, इस वजह से कलेक्टर ने लिया निर्णय, प्रधानपाठक पर भी गिरी गाज

जांजगीर-चांपा:CG GOV SALARY STOPPED :छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा के कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर चौराभांटा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय की प्रधानपाठक किरण लता शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। समीक्षा में यह पाया गया कि मध्यान्ह भोजन संचालन में निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं किया गया।
शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी गई (Chhattisgarh Teacher Salary Update)
CG GOV SALARY STOPPED :इसके मद्देनजर, विद्यालय में कार्यरत राहुल महिला स्व-सहायता समूह को कार्य से पृथक कर दिया गया और उसके स्थान पर दूसरे पात्र महिला स्व-सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही, पर्यवेक्षण स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर मध्याह्न भोजन प्रभारी शिक्षक जगेश्वर सिंह को भी जिम्मेदारी से हटाते हुए दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।



