Shriram Finance Share: आज अचानक इस स्टॉक ने पकड़ी रॉकेट की स्पीड, 5% से ज्यादा की तेजी, निवेशकों में खुशी का ठिकाना नहींShriram Finance Share: आज अचानक इस स्टॉक ने पकड़ी रॉकेट की स्पीड, 5% से ज्यादा की तेजी, निवेशकों में खुशी का ठिकाना नहीं

Shriram Finance shares :आज 22 दिसंबर 2025 को श्रीराम फाइनेंस के शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्म MUFG के द्वारा टागरेट प्राइस में बढ़ोतरी करने के बाद इसके शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिली है। कल के बंद मूल्य 901.70 रुपये के मुकाबले आज सुबह करीब 11:40 AM को अचानक 5.34 प्रतिशत उछलकर 949.80 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया।
Shriram Finance Share: एक्सपर्ट ने तय किया टारगेट
ब्रोकरेज फर्म ने इस तेजी की वजह हाल की डील के मजबूत स्ट्रटेजिक असर और री-रेटिंग की संभावना को दिया। उन्होंने इस शेयर पर बुलिश रूख अपनाते हुए 1,225 रुपये का टारगेट प्राइस निर्धारित किया है। जो इस शेयर के लिए सबसे ऊंचे लक्ष्य में से एक है।
वहीं, मित्सुबिशी UFJ फाइनेंशियल ग्रुप ने प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए श्रीराम फाइनेंस में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का निर्णय लिया है, जिसे कंपनी के बिजनेस मॉडल और मैनेजमेंट में भरोसे के एक बड़े संकेत के रूप में देखा जा रहा है।



