ChhattisgarhHindi newsNational

PM MODI CG VISIT : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 28 को छत्तीसगढ़ आगमन, नए स्पीकर हाउस में रहेंगे 2 रात

PM MODI CG VISIT : रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर को करीब शाम 7.30 बजे विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे, वे 28 और 29 नवंबर दो रात्रि नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस में रहेंगे. 30 नवंबर को लगभग शाम 5.30 बजे दिल्ली लौटेंगे. पीएम मोदी आईआईएम परिसर में होने वाले 60वें अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ करेंगे और दो दिनों तक इस सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों पर मंथन में शामिल होंगे.

इस सम्मेलन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भी शामिल होंगे.

       

बता दें कि संपूर्ण कार्यक्रम नवा रायपुर स्थित आईआईएम परिसर में प्रस्तावित है. सम्मेलन में पूरे देशभर के करीब 300 अतिविशिष्ट व्यक्ति शामिल होंगे, जिनमें राज्यों के पुलिस महानिदेशक और अर्धसैनिक बलों के 20 महानिदेशक और अतिरिक्त महानिदेशक शामिल होंगे. इस हाईप्रोफाइल कार्यक्रम को लेकर छत्तीसगढ़ शासन-प्रशासन स्तर पर पिछले तीन महीने से जोरदार तैयारियां चल रही हैं. सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के कुछ नए कार्यक्रम जुड़ सकते हैं, इसमें भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) जाना भी शामिल है, हालांकि अभी तक इस संबंध में पीएमओ की हरी झंडी नहीं मिली है.

पुलिस और प्रदेश सरकार डीजीपी कांफ्रेंस की तैयारी में ताकत झोंके हुए है. नया रायपुर के आसपास देशभर से आने वाले अफसरों को ठहराने का इंतजाम किया जा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में तेजी से चल रहे अभियान के बीच तीन दिन की कांफ्रेंस को अहम माना जा रहा है. इसमें नक्सलवाद के अलावा भी कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी.

Related Articles

Back to top button