Stock Market 26 December 2025: शेयर बाजार में आज तूफान या तेजी की बहार? सेंसेक्स-निफ्टी तय करेंगे निवेशकों की किस्मत, जानिए क्या कहते हैं ग्लोबल संकेत?

नई दिल्ली: Stock Market 26 December 2025: आज शुक्रवार 26 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सतर्क रुख के साथ होने की संभावना है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 में शुरुआती कारोबार के दौरान हल्की कमजोरी देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी के संकेत बताते हैं कि निवेशक फिलहाल बड़े दांव लगाने से बच रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी करीब 26,143 से स्तर पर कारोबार करता नजर आया, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले क्लोजिंग प्राइस से करीबह 33 अंक या 0.13 प्रतिशत नीचे है। साल के आखिरी कारोबारी दिनों में बाजार की चाल सीमित दायरे में रहने के आसार हैं।
पिछले सत्र में दिखी गिरावट
पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार, 24 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला था। क्रिसमस की छुट्टी से पहले हुए इस सत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके चलते सेंसेक्स 116 अंक टूटकर 85,408.70 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 35 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 26,142.10 के स्तर पर बंद हुआ। साल के अंत के कारण ट्रेडिंग वॉल्यूम भी उम्मीद से कम रहा।
Stock Market 26 December 2025: एशियाई और अमेरिकी बाजारों से संकेत
वहीं अगर वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशियाई शेयर बाजारों में आज मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर सूचकांकों में मजबूती दर्ज की गई है, जबकि कई अन्य एशियाई बाजार छुट्टियों के कारण बंद हैं। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। मजबूत आर्थिक आंकड़ों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है, जिसका असर आज के वैश्विक ट्रेडिंग सेंटिमेंट पर भी देखने को मिल सकता है।
निवेशकों की रणनीति
निवेशकों की नजर जापानी सरकारी बॉन्ड की यील्ड पर भी बनी हुई है, जहां हाल के दिनों में थोड़ी नरमी देखी गई है। बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव का असर वैश्विक पूंजी प्रवाह पर पड़ता है, जिसका अप्रत्यक्ष प्रभाव उभरते बाजारों जैसे भारत पर भी हो सकता है। इसी कारण विदेशी निवेशक फिलहाल सतर्क रणनीति अपनाते नजर आ रहे हैं।
कमोडिटी बाजार में तेज हलचल
कमोडिटी बाजार में कीमती धातुओं की चमक लगातार बनी हुई है। चांदी ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए जबरदस्त तेजी दिखाई है, जबकि सोना भी अपने उच्चतम स्तरों के करीब कारोबार कर रहा है। स्पॉट सिल्वर लगातार पांचवें सत्र में मजबूत रहा और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में नई ऊंचाई पर पहुंच गया। दूसरी ओर कच्चे तेल के दामों में भी मजबूती बनी हुई है, जहां वेनेजुएला से तेल निर्यात को लेकर अमेरिकी कदमों पर बाजार की नजर टिकी हुई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।



