ChhattisgarhHindi news

Dhirendra Shastri Divya Darbar Live: पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज लगाएंगे दिव्य दरबार, 50 से अधिक परिवार के लोग करेंगे घर वापसी, सीएम विष्णुदेव साय भी होंगे शामिल

भिलाई: Dhirendra Shastri Divya darbar Live ट्वीनसिटी भिलाई में इन दिनों पंडित धीरेंद्र शास्त्री दिव्य हनुमंत कथा का पाठ कर रहे हैं। कथा के दौरान आज दिव्य दरबार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के मुखिया सीएम साय भी शामिल होंगे। वहीं, आज दिव्य दरबार के दौरान 50 से ज्यादा परिवार घर वापसी करेंगे। यानि जो हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई धर्म में चले गए थे वो परिवार के लोग फिर से सनातन धर्म में वापसी करेंगे। बता दें कि दिव्य दरबार में शामिल होने के बाद कल आधी रात से ही लोग कथा स्थल प्रगति मैदान में डटे हुए हैं।

सैकड़ों लोगों ने की घर वापसी

Dhirendra Shastri Divya darbar Live बता दें कि हाल में कांकेर में शव दफनाने को लेकर हुए बवाल के बाद से लगातार लोग घर वापसी कर रहे हैं। इस घटना के बाद कांकेर जिले में रहने वाले करीब 10 परिवार के 50 से अधिक लोग हिंदू धर्म में वापसी कर चुके हैं। वहीं, चर्च प्रमुख ने भी कांकेर के शितला मंदिर में पूजा अर्चना कर सनातन धर्म में वापसी की है।

Related Articles

Back to top button