ChhattisgarhHindi news

CG Crime News : न्यू ईयर पार्टी के लिए हरियाणा से आई थी 40 लाख की शराब, खपाने से पहले आबकारी टीम ने तस्कर के प्लान पर फेरा पानी

CG Crime News : अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ में न्यू ईयर पार्टी में खपाने के लिए बड़ी मात्रा में हरियाणा से शराब आई थी. जश्न की शाम में ये शराब पहुंचने से पहले ही आबकारी विभाग ने कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की है. अंग्रेजी शराब ब्लैक डॉग की 300 पेटी शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. पूरा मामला अंबिकापुर शहर से लगे कांतिप्रकाशपुर का है.

जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर की न्यू ईयर पार्टियां में लोगों को परोसे जाने के लिए आरोपी हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब को सड़क मार्ग से लाया गया था. इसे एक किराए के मकान में छिपा कर रखा गया था. सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन समेत 300 पेटी ब्लैक डॉट ब्रांड की शराब को जब्त किया. आरोपी मौरभ सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पूर्व में अंग्रेजी शराब खपाने के मामले में भी जेल जा चुका है.

40 लाख की हरियाणा निर्मित शराब बरामद

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि नए वर्ष के अवसर पर अवैध मदिरा के तस्करी की पूरी संभावना के मद्देनजर क्षेत्र में अपने मुखबिर लगा रखा था कि कहीं भी बड़ा खेप उतरने की सूचना मिलती है तो उन्हें तत्काल सूचित करें. मुखबिर से सूचना मिली कि दरिमा मेन रोड पर मानिक प्रकाशपुर के पास दीपक ट्रांसपोर्ट का मालिक सौरभ सिंह भारी मात्रा में हरियाणा राज्य का माल उतारा हुआ है. आज सभी जगह सप्लाई करेगा. सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने सुबह-सुबह ही सौरभ सिंह को उसके घर से उठाकर उसके किराए के गोदाम में ले जाकर तलाशी ली. टीम को गोदाम से 300 पेटी हरियाणा राज्य की ब्लैक डॉट व्हिस्की बरामद की गई. 300 पेटियों में 14400 नग ब्लैक डॉट व्हिस्की का पाव था जिसमें 2590 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की भरी हुई थी. उक्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपए है.

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि पहले भी आरोपी सौरभ सिंह के दीपक ट्रांसपोर्ट गोदाम से उसके मैनेजर बाल भगवान पांडे को 165 पेटी पंजाब राज्य की विदेशी मदिरा बरामद कर जेल डाला गया था. इसलिए मुखबिर की सूचना विश्वसनीय लगी और सफलता भी हाथ लगी. यह सरगुजा संभाग की आबकारी विभाग की अब तक की विदेशी मदिरा पर सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है, जो आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा टीम द्वारा की गई है.

Related Articles

Back to top button