Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में सर्दी का सितम, सरगुजा में घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त

मौसम विभाग : छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग समेत अंबिकापुर शहर में इन दिनों कड़ाके की ठंड का असर साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा है। सुबह और देर रात घना कोहरा छाया रहने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
ठंड और कोहरे का सबसे ज़्यादा असर स्कूली छात्र-छात्राओं पर पड़ रहा है। सुबह-स्कूल जाने वाले बच्चों को ठिठुरन के साथ-साथ सड़कों पर कम दिखाई देने की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नज़र आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की मौसम -वहीं दूसरी ओर, कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन चलाना भी जोखिम भरा हो गया है। वाहन चालक इंडिकेटर और हेडलाइट का सहारा लेकर धीमी गति से सफर कर रहे हैं, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। अभी आने वाले दिनों में ठंड में कमी होने के असार नहीं दिख रहे हैं।



