ChhattisgarhHindi news

Chaitanya Baghel latest News: इन शर्तों पर जेल से रिहा होंगे चैतन्य बघेल, कोर्ट का आर्डर लेकर पहुंची वकीलों की टीम

RAIPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिहाई होना तय हो गया है। कल ही कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुना दिया था लेकिन यह Chaitanya baghel जानकारी सामने नहीं आयी थी कि किन शर्तों पर चैतन्य बघेल को रिहा किया जा रहा है। तो हम आपको बता दें किको कई शर्तों के आधार पर रिहाई मिलेगी। पहली शर्त यह है कि उन्हें अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट को सौंपना पड़ेगा।

अगर मोबाइल नंबर या घर का पता बदला तो कोर्ट को बताना पड़ेगा

Chaitanya Baghel latest News, इसी के साथ अन्य शर्तों में केस से जुड़े किसी व्यक्ति को प्रलोभन या धमकी नहीं देंगे। साथ ही अगर मोबाइल नंबर या घर का पता बदला तो कोर्ट को बताना पड़ेगा। Chaitanya baghel की रिहाई का आर्डर जेल पहुंच चुका है। डीजे कोर्ट से आर्डर लेकर वकील की टीम जेल पहुंची है। थोड़ी देर में अब जेल से रिहाई हो जाएगी। बता दें कि बीते जुलाई 2025 से चैतन्य बघेल जेल में हैं। करीब 6 महीने बाद उन्हे शर्तों के आधार पर कोर्ट ने जमानत दी है।

कवासी लखमा के लिए कभी क्यों पोस्टर नहीं लगा? : रामविचार नेताम

Raipur News:  इधर चैतन्य बघेल के जमानत पर सत्यमेव जयते के पोस्टर लगाए गए हैं। इस पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि कवासी लखमा तो कब से जेल में बंद हैं, कवासी लखमा के लिए कभी क्यों पोस्टर नहीं लगा? कांग्रेस में परिवारवाद को लॉन्च कर बढ़ाया जाता है। कांग्रेस की विचारधारा ही परिवारवाद है। राम विचार नेताम ने कहा कि गिरफ्तारी तथ्यों और बयानों के आधार पर होती है।

Related Articles

Back to top button