Chhattisgarh
आरंग क्राइम : आरंग में शराब कोचिया गिरफ्तार, 41 पौवा देशी मदिरा जब्त

रायपुर आरंग : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा एवं वारंटियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आरंग पुलिस ने 41 पौवा अवैध शराब के साथ एक तस्कर को धरदबोचा है।
आरंग पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। जिस पर 04 जनवरी 2026 को शीतलापारा आरंग में दबिश देकर कुमार निषाद (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 41 पौवा देशी मदिरा मसाला रोमियो बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 4100 रुपये बताई गई है।
आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 12/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।



